Vomiting and Diarrhea Outbreak in Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के बरगी नगर ग्राम जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निगरी में रविवार देर शाम अचानक उल्टी-दस्त का प्रकोप (Vomiting and Diarrhea Outbreak) फैल गया. इससे महिला सरपंच सहित करीब 60 से 70 ग्रामीण बीमार हो गए. स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी.
जबलपुर के निगरी में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 60–70 लोग बीमार
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत गांव पहुंचे. बीमार मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए गांव के आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र, बरगी जिला अस्पताल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद अधिकांश लोगों को छुट्टी दे दी गई. बता दें कि गांव में उल्टी-दस्त के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है.
पानी और भोजन के लिए गए सैंपल
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बीमारी के कारणों की जांच की जा रही है. पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों का यह भी अनुमान है कि वर्तमान में क्षेत्र में चने की खेती जारी है और संभव है कि ग्रामीणों द्वारा खाई गई चने की भाजी पर खाद के अवशेष लगे होने से यह समस्या उत्पन्न हुई हो...
गांव में मेडिकल टीम तैनात
अधिकारी ने कहा कि बीमारी की वास्तविक वजह अभी सामने नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रहा है. गांव में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है तथा नए मरीजों का उपचार जारी है.