विज्ञापन

दशहरा पर पुलिस ने बनाया 'साइबर रावण',ठगी से बचने लोगों को ऐसे समझा रहे, विधायक संगीता ने भी ली सेल्फी

CG News: छत्तीसगढ़ की बालोद जिले की पुलिस ने एक ऐसा रावण तैयार किया कि देखने वालों की भीड़ जुट गई.खुद विधायक संगीता भी सेल्फी लेने से पीछे नहीं रही.आइए जानते हैं पुलिस की इस अभिनव पहल के बारे में सबकुछ. 

दशहरा पर पुलिस ने बनाया 'साइबर रावण',ठगी से बचने लोगों को ऐसे समझा रहे, विधायक संगीता ने भी ली सेल्फी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. यहां बालोद जिले में पुलिस की अभिनव पहल देखने को मिली. बालोद नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में सार्वजनिक दुर्गोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके प्रवेश द्वार पर पुलिस ने साइबर रावण और साइबर प्रहरी, साइबर जागरूकता सेल्फी स्टैंड बनाया. जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. यहां सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही. संजारी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा ने भी सेल्फी लेते हुए पुलिस के अभिनव पहल की तारीफ की.

साइबर रावण लोगों से अपील कर रहा था कि ओटीपी बता दो मुझे,इस लिंक पर क्लिक करो,अपना पासवर्ड मत बदलो समय पर किसी भी अनजान कॉल पर बातचीत कर लो,साइबर रावण के द्वारा इस तरीके से आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए बताया जाता है. 

इस पर जीत पाने के लिए साइबर जागरूकता होना जरूरी है इसी साइबर जागरूकता के ज्ञानी के तीर से आप इस साइबर फ्रॉड रूपी रावण का दहन कर सकते हैं और यदि साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो टोल फ्री नंबर 1930 रुपए तीर से फ्रॉड के शिकार से बच सकते हैं. साइबर जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को साइबर फ्रॉड से बचना सीखाने की इस अभिनव पहल की लोगों ने तारीफ की.

ये भी पढ़ें CG: बीजेपी ने पूर्व CM पर कसा तंज,प्रवक्ता बोले- NCRB की रिपोर्ट के ‘आईने' में भूपेश अपनी सरकार का देखें चेहरा 

पुलिस चला रही है अभियान

बालोद पुलिस साइबर पखवाड़ा के अलावा लगातार साइबर जागरूकता को लेकर लगातार एक अभियान चला रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों के अलावा स्कूल कॉलेजों में साइबर की टीम पहुंचकर लोगों को जानकारी दे रही है और लोगों को इस साइबर फ्रॉड से बचने का भी तरीका बता रही है.

ये भी पढ़ें Mahadev Betting APP: क्या है महादेव बेटिंग ऐप? कैसे हुई थी इसकी शुरुआत , यहां जानें सब कुछ 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CM साय के गृहक्षेत्र में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 2 महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल
दशहरा पर पुलिस ने बनाया 'साइबर रावण',ठगी से बचने लोगों को ऐसे समझा रहे, विधायक संगीता ने भी ली सेल्फी
Jashpur Gang of chain snatching women caught police 
Next Article
CG: चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं की गैंग पुलिस हिरासत में, भीड़ का फायदा उठाकर ऐसे करती थी पार 
Close