CM Vishnu Deo Sai Meeting With Union Home Minister Amit Shah: छत्तीसगढ़ (Chief Minister of Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बुधवार 17 जुलाई को को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात कर उन्हें नक्सलियों के खिलाफ (Anti Naxal Operation in Chhattisgarh) सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और माओवादी प्रभावित इलाकों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. अमित शाह के आवास पर हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य में माओवादियों के सप्लाई और फंडिंग नेटवर्क के खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.
आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से उनके निवास पर मुलाकात की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 17, 2024
इस दौरान छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर विस्तार से चर्चा की।@AmitShah pic.twitter.com/JBDXqPaIHu
Chhattisgarh Vision @ 2047 पर भी हुई चर्चा
CM ने बताया कि माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है, राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष अभियान संचालित किए हैं. इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.
आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर-बरवाडीह, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा, रावघाट-जगदलपुर एवं धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेल परियोजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत किये जाने की दिशा में चर्चा हुई। जिस पर रेल मंत्री जी ने… pic.twitter.com/z8k9UYAfe9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 17, 2024
रेल की मिली सौगात
इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, राज्य की विभिन्न नई रेल परियोजनाओं पर चर्चा की. रेल भवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री साय ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए रेल नेटवर्क के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने रेल मंत्री से राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजनाओं-धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना के जल्द शुरू करने का आग्रह किया.
केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की। बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द… pic.twitter.com/C50BbdW8VJ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 17, 2024
साय ने बुधवार को ही नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर, छत्तीसगढ़ में रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहायता देने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें : Budget 2024: सुनिए उद्योगपतियों के मन की बात, ये सुविधा फ्री में मिले, Modi सरकार MSME सेक्टर पर दे ध्यान
यह भी पढ़ें : Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू
यह भी पढ़ें : 4 महीने में 90 से ज्यादा नक्सली ढ़ेर, मोदी-शाह की चुनौती 'सरेंडर करो या मरो', CG में कैसे दम तोड़ रहा नक्सलवाद
यह भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बल टीम ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, इस साल अब तक 112 ढेर