Budget 2024 Expectations: 22 जुलाई से संसद के बजट सत्र (Budget Session 2024) की शुरुआत होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल (PM Modi Government 3.0) का पहला पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट (Budget 2024) पेश करेंगी. वहीं आगामी बजट को लेकर कई बड़े उद्योगपति और बिजनेसमैन ने आईएएनएस (IANS) से बात की. आइए जानते हैं बजट 2024 को लेकर बिजनेसमैन और उद्योगपतियों ने क्या कुछ कहा?
इस बार और नरमी सरकार की तरफ से दिखाई जाएगी: कमल जैन सेठिया
बिजनेसमैन और स्वास्तिक इंटरकॉम प्राइवेट लिमिटेड चेयरमैन कमल जैन सेठिया ने आगामी बजट को लेकर आईएएनएस से बात की और कहा, सभी लोग बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार और नरमी सरकार की तरफ से दिखाई जाएगी. सरकार से आग्रह करते हैं कि एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) में रियायत दी जाए. खास तौर पर जो सरकारी क्षेत्र हैं जैसे रेलवे (Railway), रक्षा (Defence), पीडब्लूसी (PWD) आदि के अंदर एमएसएमई का 25 फीसदी कोटा अनिवार्य कर देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत तरक्की की है. आज पूरे इंटरनेशनल बाजार के अंदर हमारा बड़ा नाम है. हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहे हैं. हमारी लागत काम हो रही है, जितने बड़े-बड़े प्लांट है आज सब देश के अंदर लग रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले 5 सालों में हमारे देश में काफी विकास होना है.
देश की इकोनॉमी पर काम हो : पवन बंसल
आईएएनएस से बात करते हुए उद्योगपति पवन बंसल ने बताया कि देश की इकोनॉमी पर काम हो. माइक्रो टू यूनिकॉर्न प्रोग्राम शुरू किया जाए, जिससे देश में रोजगार बढ़े. देश के अंदर रोजगार पैदा होना एक मुख्य मुद्दा है. गांव-गांव में इंडस्ट्री लगनी चाहिए ताकि लोगों को रोजगार मिले.
सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाए : पराग आनंद
आगामी बजट को लेकर युवा उद्योगपति पराग आनंद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, आगामी बजट को लेकर मेरी काफी अपेक्षा है. सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाए. हमारे बिजनेस में इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक की काफी ज्यादा डिमांड रहती है.
आगामी बजट को लेकर बिजनेसमैन सतीश लूथरा ने बताया कि एमएसएमई पहले ठीक चल रहा था और इंडस्ट्री को सपोर्ट मिल रही थी, इंडस्ट्री काफी तरक्की कर रही थी. लेकिन अब इंडस्ट्री काफी स्लो हो गई है. इस वक्त एमएसएमई के ऊपर टैक्सेशन का ज्यादा दबाव है. टैक्सेशन में छूट दी जानी चाहिए ताकि एमएसएमई के जो छोटे उद्यमी हैं वह आगे बढ़ सकें.
सीनियर सिटीजन पर विचार करे सरकार : प्रेम सिंह ढींगरा
आईएएनएस से बात करते हुए उद्योगपति प्रेम सिंह ढींगरा ने बताया, हमारी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. हमें उम्मीद है कि सीनियर सिटीजन के लिए इस बार बजट में कुछ प्रावधान किए जाएंगे. सीनियर सिटीजन के लिए रहने की कोई सुविधा नहीं है. बुजुर्गों को उनके बच्चे छोड़ देते हैं. मैं खुद 20 साल अलग-अलग देश में रहा हूं, वहां सब कुछ फ्री है. लेकिन भारत के अंदर बुजुर्गों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. मेडिकल की सुविधा विदेश में फ्री में मिलती है. भारत में जो हॉस्पिटल है, वहां पर बुजुर्गों को फ्री सुविधा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Budget 2024: NDTV Editor in Chief Sanjay Pugalia से समझिए Budget का पूरा निचोड़ | Nirmala Sitharaman
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट: CM विष्णुदेव ने दिशा-दशा संवारने वाला, तो डिप्टी CM ने मोदी के गांरटी को पूरा करने वाला बताया
यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू