विज्ञापन

साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए

Cyber Crime In Baloda Bazar: ठगी की शिकार हुई इंटीरियर डिजाइनर महिला को बीते 15 जनवरी को आए एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया और महिला को मनी लॉन्डरिग केस में फंसाने की बात कहकर धमकी दी. साइबर ठगों ने महिला को बाकायदा वारंट भेजा था.

साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए
Baloda bazar Interior Designer looted by cyber thug

Cyber Fraud: बलौदा बाजार जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को ठगों ने एक महिला को शिकार बनाया और उसके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए. साइबर ठगों ने पेशे से इंटीरियर डिजाइनर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे खेल में फंसाया और धमकी देकर उससे 3.48 लाख रुपए ऐंठ लिए.

Janta Darbar: कचरे में पड़े मिले जनता दरबार के 500 से अधिक आवेदन, ऐसा है ज्योतिरादित्य सिंधिया के फरियादियों का पुरसाहाल

ठगी की शिकार हुई इंटीरियर डिजाइनर महिला को बीते 15 जनवरी को आए एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया और महिला को मनी लॉन्डरिग केस में फंसाने की बात कहकर धमकी दी. साइबर ठगों ने महिला को बाकायदा वारंट भेजा था.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की

ठगों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की और उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से वारंट जारी होने की बात कही. महिला को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने उसके व्हाट्सएप पर एक नकली वारंट की कॉपी भी भेजी थी. महिला नाम से जारी वारंट देख घबरा गई और ठगों के बताए खाते में 3.48 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

कैसे ठगों के जाल में फंसी महिला, पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता सृष्टि गुप्ता ने बताया कि जब उन्हें पहली बार फोन आया, तो उन्हें शक नहीं हुआ. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बेहद प्रोफेशनल अंदाज में बात की और खुद को RBI अधिकारी बताते हुए उनके बैंक ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी दी. इसके बाद, उसने कॉल को पुलिस हेडक्वार्टर से जोड़ने का नाटक किया, जहां उसके मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की पुष्टि की गई.

एमपी गजब है, यहां Anmol ऐप करवा रहा है बच्चों की डिलीवरी, कारनामें सुनकर हर कोई दंग

व्हाट्सएप पर फर्जी सुप्रीम कोर्ट वारंट की कॉपी भेजकर ठगों ने महिला के खिलाफ CBI जांच की कार्रवाई शुरू होने और पति के परिवार की संपत्ति जब्त करने की धमकी दी. इससे महिला घबरा गई और भेजे गए क्यूआर कोड पर कई बार में कुल 3.48 लाख रुपए ट्रांसफर किए.

जांच में जुटी पुलिस, अभी तक केवल 18,000 रुपए हुए रिकवर

महिला की शिकायत के बाद बलोदा बाजार पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की है और जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उन्हें ट्रैक करने की कोशिश की गई, लेकिन अपराधियों ने अधिकतर रकम तुरंत निकाल ली थी. इस कारण पुलिस मात्र 18,000 रुपए ही रिकवर कर पाई.

बार-बार पैसे की डिमांड होने से ठगी के शिकार होने का शक हुआ

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बलौद बाजार पुलिस ने कहा कि आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. पीड़िता सृष्टि को ठगों द्वारा बार-बार पैसे की डिमांड होने के बाद ठगी का शिकार होने का शक हुआ.

रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी

साइबर ठगी की शिकार हुई पीड़िता सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उन्हें साइबर ठगी के शिकार होने का शक तब हुआ, जब ठग बार-बार पैसों की मांग करने लगे. सृष्टि ने बताया कि उसने इस बारे में पहले परिवार को बताया, फिर भागकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचीं और शिकायत दर्ज करवाई.

सेक्सटॉर्शन मामले में एक व्यक्ति से ठगो ने लूटे थे 6.80 लाख रुपए

बलौदा बाजार में कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति से 6.80 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया था. ठगों ने पीड़ित व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर 6.80 लाख रुपए वसूले थे. ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए पहले व्यक्ति से दोस्ती की, फिर वीडियो कॉल पर अश्लील रिकॉर्ड कर वीडियो पब्लिक करने की धमकी देकर उससे पैसे उगाहे थे.

लगातार बढ़ रहे हैं साइबर अपराध, लोगों से सतर्क रहने की अपील

रिपोर्ट के मुताबिक मामले में पुुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अपराधियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक ठग नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

जल्द जाम मुक्त होंगे प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी रास्ते, एक्शन में एमपी और यूपी के डीजीपी, बनाया ये प्लान

बलौदा बाजार में एक व्यक्ति से 6.80 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. ठगों ने सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर पीड़ित से 6.80 लाख रुपए वसूले थे. ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद वीडियो कॉल पर पीड़ित का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर पैसे उगाहे थे.

पुलिस की अपील, किसी भी अंजान कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न दें

बलौदा बाजार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें औरयदि कोई व्यक्ति फोन पर खुद को अधिकारी बताकर बैंक अकाउंट या पैसों की मांग करे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें.

ये भी पढ़ें-Beggars Free Bhopal: अब भोपाल में भी भिखारियों की खैर नहीं! भोपाल कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close