Abujhmad Rekawaya Encounter:अबूझमाड़ रेकावाया मुठभेड़ मामले में मारे गए सभी 8 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. दंतेवाड़ा पुलिस ने 5-5 लाख रुपए के 5 इनामी और 2-2 लाख रुपए इनामी नक्सली की शिनाख्त करते हुए उनकी सूची जारी कर दी है. बता दें, अबूझमाड़ रेकावाया मुठभेड़ में कुल 31 लाख के इनामी नक्सली मारे गए थे.
'ऑपरेशन जलशक्ति" के अंतर्गत संयुक्त अभियान में मार गिराए गए थे नक्सली
गौरतलब है गत 21 मई, 2024 को 'ऑपरेशन जलशक्ति" के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा , नारायणपुर , बस्तर के डीआरजी एवं बस्तर फ़ाईटर्स के जवान व एसटीएफ़ के सुरक्षा बलो द्वारा संयुक्त ऑपरेशन लांच किया गया था. लगातार 72 घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच में ही रुक रुक कर जारी मुठभेड़ में फ़ायरिंग 8 वर्दीधारी माओवादियों के शव हथियार , विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री सहित बरामद किए गए थे.
मारे गए माओवादी विद्या गावड़े पर 5 लाख रुपए इनाम घोषित था
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुओ मुठभेड़ में मारे गए सभी आठ वर्दीधारी माओवादियों के शवों की शिनाख्त कार्यवाही पूरी हो गई है. मारे गए माओवादियों में पहला नाम विद्या गावड़े के रूप में हुई है, जो कुरूबोड़े थाना कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर का निवासी है. उत्तर-ब्तर डिवीज एरिया कमेटी सदस्य गावड़े पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
मारे गए दूसरे नक्सली की शिनाख्त अर्जुन मण्डावी के रूप में हुई
मुठभेड़ में मारे गए दूसरे नक्सली अर्जुन मण्डावी, ग्राम सालेपाल थाना मालेवही जिला बस्तर- पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य -05 लाख इनामी, तीसरे रामबती कोवासी उर्फ़ सरिता कश्यप ग्राम बेडमा थाना मर्दापाल ज़िला कोंडागाँव - पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य -05 लाख इनामी, चौथे मंगली परसा उर्फ़ आसमती ग्राम बोड़गा कोंदोंडपारा थाना भैरमगढ़ ज़िला बीजापुर के रूप में हुई हैं.
मारे गए छठे माओवादी तुलसी कश्यप पर 2 लाख रुपए इनाम घोषित था
मुठभेड़ में मारे गए पांचवीं नक्सली इन्द्रावती एरिया कमेटी 16 नम्बर प्लाटून इस सेक्शन कमांडर - 05 लाख इनामी, छठे तुलसी कश्यप ग्राम कचनार थाना मालेवाही ज़िला बस्तर -पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य- 02 लाख इनामी. सातवें सुखदेव ग्राम वांगेल थाना जांगला ज़िला बीजापुर -इंद्रावती एरिया कमेटी लोकल गुरिल्ला स्क्वॉड सदस्य- 02 लाख इनामी के रूप में हुई है.
मुठभेड़ में मारे गए 8वें माओवादी मंगलु जर्री पर 2 लाख रुपए इनाम घोषित था
मुठभेड़ में पुलिस के हाथों मार गिराए गए बुगुर जुर्री ग्राम आलवाडा थाना ओरछा ज़िला नारायणपुर-इंद्रावती एरिया कमेटी लोकल गुरिल्ला स्क्वॉड सदस्य- 02 लाख इनामी और मंगलू जुर्री ग्राम पड़को तुलतुली थाना ओरछा ज़िला नारायणपुर - -इंद्रावती एरिया कमेटी 16 नंबर प्लाटून सदस्य पर 02 लाख इनामी है, जिस पर पुलिस ने घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी, बस्तर में ऐसे हुए प्रहार