विज्ञापन

उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन विदाई से पहले बाबुल की उठ गई अर्थी, घर में मचा कोहराम

Father Sudden Death: बेटी की शादी से पहले पिता की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया. पुलिया के नीचे मृत मिले पिता छविराज कुशवाहा के ऊपर मानो बिजली गिर गई. 5 मई को बेटी की शादी थी, लेकिन शादी से पहले पिता की मौत की खबर से पूरे इलाके में अब सन्नाटा पसर गया है.

उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन विदाई से पहले बाबुल की उठ गई अर्थी, घर में मचा कोहराम
Father Passed away before daughter marriage

Father Passed Away: सीधी जिले में एक परिवार बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था, लेकिन बेटी की विदाई से पहले  पिता का शव सड़क के किनारे मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. एक पुलिया के नीचे में मिले मृत मिला मृतक शनिवार को घर किसी काम से बाहर निकला था,  लेकिन देर शाम तक घर पहुंचा. खोजबीन शुरू हुई, तो उसकी लाश को देखकर परिवार सदमे में चला गया. घटना से हंसते-खेलते परिवार में मातम का माहौल हो गया. 

बेटी की शादी से पहले पिता की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया. पुलिया के नीचे मृत मिले पिता छविराज कुशवाहा के ऊपर मानो बिजली गिर गई. 5 मई को बेटी की शादी थी, लेकिन शादी से पहले पिता की मौत की खबर से पूरे इलाके में अब सन्नाटा पसर गया है.

हुर्रे! परैंट्स अब किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे बच्चों के यूनिफॉर्म्स और बुक्स, यहां रियायत दरों पर मिलेंगी पुस्तकें

मृत मिले 32 वर्षीय मृतक की पहचान छविराज कुशवाहा के रूप में हुई

मामला कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम कुवरी कारीमाटी का है. रोज की तरह घर से निकला मृतक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार को चिंता हुई. लोग खोजने बाहर निकले को सड़क के किनारे उसे मृत पाया. 32 वर्षीय मृतक की पहचान छविराज कुशवाहा के रूप में हुई है. परिजनों आरोप है कि छविराज कुशवाहा की हत्या हुई है.

मृतक के परिजनों ने मृत छविराज कुशवाहा की हत्या की आशंका जताई

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक छविराज कुशवाहा दैनिक मजदूरी का काम करता था. घटना वाले दिन यानी 29 मार्च को उसे हटवा बरहा टोला में सड़क के किनारे मृत अवस्था में पाया गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर डायल 100 टीम ने शव को सीधी मर्करी हाउस भेज दिया, लेकिन मौत से आहत परिवार सड़क पर धरने पर बैठ गया. 

अजब MP में गजब फर्जीवाड़ाः गांव में बकरियां चराता मिला ITBP का जवान, रिकॉर्ड में असम में है तैनात!

धरने पर बैठे परिवार का आरोप है कि मृतक की हत्या की गई है. चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह व थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने परिवार को काफी समझाया, जिसके बाद परिवार धरने से उठा. तब जाकर सड़क पर ट्रैफिक बहाल हो सका.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत छविवराज कुशवाहा की मौत के कारणों का खुलासा होगा

मामले पर चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है. परिजनों का आरोप है कि हत्या की घटना है. उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें-'मैंने होंठ सील लिए हैं वरना एजेंसी कल मेरे घर पहुंच जाएगी', छत्तीसगढ़ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close