विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

Petrol-Diesel Price: क्रूड आयल के दाम गिरने का क्या है असर? जानें MP और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट

MP-CG Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल की औसतन कीमत 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल की औसतन कीमत 94.84 रुपये प्रति लीटर है. जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की औसतन कीमत 103.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की औसतन कीमत 96.71 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol-Diesel Price: क्रूड आयल के दाम गिरने का क्या है असर? जानें MP और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol-Diesel Price in Madhya Pradesh-Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को घटाकर आम जनता को राहत दे सकती है. भारत में तेल कंपनियों ने गुरुवार, 25 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. जिसके बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh Chhattisgarh) के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में बदलाव हुआ है. 

पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की कीमत 109.70 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो बुधवार को भी प्रदेश में पेट्रोल 109.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 94.89 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पिछले तीन दिनों से पेट्रोल 103.58 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.55 रुपये प्रति लीटर है. बुधवार को भी यहां पेट्रोल 103.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल की कीमत 96.55 रुपये प्रति लीटर थी.

MP के शहरों में फ्यूल के दाम

राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. प्रदेश का आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

प्रदेश में सबसे महंगे और सस्ते फ्यूल की बात करें तो, बुरहानपुर में सबसे महंगा फ्यूल बिक रहा है. यहां पेट्रोल का रेट 111.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 96.59 रुपये प्रति लीटर है. जबकि सबसे सस्ता फ्यूल होशंगाबाद में बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 108.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.65 रुपये प्रति लीटर है.

CG के शहरों में फ्यूल के दाम

राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. रायगढ़ में पेट्रोल की कीमत 102.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.73 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं दंतेवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 106.39 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 99.31 रुपये प्रति लीटर है. बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 98.23 रुपये प्रति लीटर है. अगर कांकेर की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.61 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

राज्य में सबसे महंगे और सस्ते फ्यूल की बात करें तो, बीजापुर में फ्यूल के दाम सबसे ज्यादा हैं. यहां पेट्रोल 106.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि सबसे सस्ता फ्यूल कोरबा में बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 102.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.17 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें - Cabinet Meeting: विष्णुदेव कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में अब नहीं खुलेंगी शराब की नई दुकानें

ये भी पढ़ें - तिरुपति, स्वर्ण मंदिर और मक्का को पीछे छोड़ सकती है अयोध्या, सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के पहुंचने का है अनुमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Boeing Job Cuts: दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में होगी छंटनी, इतने फीसदी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
Petrol-Diesel Price: क्रूड आयल के दाम गिरने का क्या है असर? जानें MP और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट
Petrol-Diesel Prices released in Madhya Pradesh-Chhattisgarh know the latest fuel prices here
Next Article
Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, यहां जानें फ्यूल के ताजा दाम
Close