विज्ञापन

WhatsApp Video Notes: वाट्सऐप में जुड़ा ये नया फीचर, अब फटाफट भेज पाएंगे इतने मिनट का Video

WhatsApp Video Notes: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिससे आप अपने कॉन्टैक्ट्स को वर्तमान वॉइस नोट्स की तरह वीडियो नोट्स भेज पाएंगे. इस नए फीचर से लोग इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए और बेहतर कम्युनिकेट कर पाने में सक्षम होंगे. 

WhatsApp Video Notes: वाट्सऐप में जुड़ा ये नया फीचर, अब फटाफट भेज पाएंगे इतने मिनट का Video

WhatsApp Video Notes: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिससे आप अपने कॉन्टैक्ट्स को वर्तमान वॉइस नोट्स की तरह वीडियो नोट्स भेज पाएंगे. इस नए फीचर से लोग इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए और बेहतर कम्युनिकेट कर पाने में सक्षम होंगे. 

WhatsApp पर वीडियो नोट्स की मदद से आप सीधे चैट पर 60 सेकंड के वीडियो नोट्स रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपके वीडियो नोट्स प्राइवेट होते हैं. ऐसे में अपने वीडियो नोट्स केवल आप ही फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. इसमें आपके अलावा, कोई भी आपके वीडियो नोट को किसी अन्य WhatsApp चैट पर फ़ॉरवर्ड नहीं कर सकता. साथ ही आपके वीडियो नोट सेव नहीं किए जा सकते.

ऐसे भेजें वीडियो नोट 

-उस चैट को खोलें जिसमें आप वीडियो नोट भेजना चाहते हैं.
-इसके बाद टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में मौजूद Camera पर टैप करके दबाए रखें. रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले काउंटडाउन टाइमर दिखेगा.
-रिकॉर्डिंग करते समय या रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले आप अपने फ़ोन का कैमरा स्विच कर सकते हैं.
-जब आपका वीडियो नोट रिकॉर्ड हो जाए, तो Camera से अपनी उंगली हटा लें. इसके बाद वीडियो नोट ऑटोमैटिकली भेज दिया जाएगा.
-इसके अलावा, Camera पर टैप करें और वीडियो नोट टैब पर स्वाइप करें. वीडियो नोट रिकॉर्ड करें और सेंड पर टैप करें.

नोट पाने वाले ने वीडियो नोट देखा या नहीं?

इसमें आप देख सकते हैं कि नोट पाने वाले ने आपका वीडियो नोट देखा है या नहीं. 
-अपने भेजे गए वीडियो नोट का स्टेटस जानने के लिए > डीटेल्स देखें पर टैप करके दबाए रखें. ऐसा करने से जिन लोगों ने आपका वीडियो नोट देख लिया है उनके नाम आपको इन्होंने देखा सेक्शन में दिखाई देंगे.

लॉक मोड का इस्तेमाल कैसे करें? 

लॉक मोड की मदद से आप हैंड्स-फ़्री वीडियो नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए वह चैट खोलें जिसमें आप वीडियो नोट भेजना चाहते हैं. इसके बाद टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में मौजूद camera पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद, हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग लॉक करने के लिए android-lock-mode को ऊपर की ओर android-locked-lock-mode तक आपको स्लाइड करना पड़ेगा. इसके बाद नोट भेजने के लिए send पर टैप करें.

वीडियो नोट ऐसे दें जवाब

वीडियो नोट में जवाब देने के लिए चैट खोलें और उस वीडियो नोट पर जाएं जिसका आप जवाब देना चाहते हैं. इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में मौजूद camera पर टैप करके दबाए रखें. वीडियो नोट देखने के बाद, वीडियो मैसेज पर मौजूद जवाब दें पर टैप करें और रिकॉर्डिंग शुरू करें.

ये भी पढ़ें- Boeing Job Cuts: दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में होगी छंटनी, इतने फीसदी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close