Interim Budget 2024: केन्द्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया. बजट पेश होने के बाद एनडीटीवी ने सतना के व्यापारियों से इस बारे में चर्चा की. इस दौरान सतना के तमाम व्यापारी अंतरिम बजट से असंतुष्ट नजर आए. व्यापारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें सरकार से राहत की उम्मीद थी, लेकिन कुछ देखने को नहीं मिला जिससे उन्हें कुछ राहत मिलती.
इनकम टैक्स छूट सीमा नहीं बढ़ाए जाने से लगा झटका
व्यापारियों को उम्मीद थी कि 28 प्रतिशत स्लैब को कम किए जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वहीं व्यापारियों की इनकम टैक्स छूट की सीमा नहीं बढाए जाने की उम्मीद को भी तगड़ा झटका लगा है. वहीं दस लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने की मांग पर भी विचार नहीं हुआ इससे भी व्यापारियों की उम्मीद टूटती हुई दिखाई पड़ रही है. इनकम टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद तो हर किसी को थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
व्यापारियों को मिली कुछ राहत
ऐसा नहीं था कि व्यापारियों को इस बजट में कुछ अच्छा दिखाई नहीं दिया मातृ शक्ति के लिए लाए गए प्रावधान का सभी ने स्वागत भी किया. वहीं हवाई सेवा बढ़ाने पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की. सतना के व्यापारी सोलर सिस्टम के प्रपोजल से भी खुश दिखाई दिए.
व्यापारियों को धारा 43 बी के प्रावधान से काफी दिक्कत हो रही है. छोटे व्यापारियों पर 45 दिन में पेमेंट के प्रावधान में बदलाव की मांग पर भी विचार नहीं हुआ. व्यापारी चाहते हैं कि यह नियम सभी पर लागू करें या फिर इस अवधि को 90 दिन किया जाए.
ये भी पढ़ें Budget 2024: टूरिज्म हब बनेगा लक्षद्वीप, 11.11 लाख करोड़ रुपए से विकसित किया जाएगा बुनियादी ढांचा
जीएसटी के स्लैब में होना चाहिए बदलाव
सतना के व्यापारियों ने एनडीटीवी के संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी के स्लैब में बदलाव होना चाहिए, साथ ही जटिलता कम की जानी चाहिए जिससे व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो. वहीं उन्होंने ये भी कही कि पेट्रोलियम कंपनियों का मुनाफा कम कर मंहगाई से हर वर्ग को राहत दिलवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें Interim Budget 2024: देश के 2 करोड़ परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान, बजट में हुआ ये ऐलान