Bajaj Freedom 125 CNG Variants: भारतीय कंपनी बजाज ने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है. कंपनी ने दुनिया की पहली CNG पावर्ड मोटरसाइकिल (World's first CNG Bike) लॉन्च कर दी है. इस मौके पर केंद्रीय सड़क मंत्री नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) भी मौजूद थे. कंपनी ने Freedom 125 बाइक को लॉन्च करके देश के 125cc बाइक सेगमेंट में हलचल मचा दी है. इस खास बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है और एक लाख 10 हजार तक जाती है. इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. आइए आपको इन सभी तीन वेरिएंट्स के बारे में बताते हैं.
बजाज फ्रीडम 125 के सभी तीन वेरिएंट्स और उनकी खूबियां
बजाज फ्रीडम: NG04 डिस्क LED
बजाज कंपनी की सीएनजी बाइक फ्रिडम 125 का सबसे टॉप मॉडल NG04 डिस्क LED है. जैसा की नाम से ही पता चलता है कि इस मॉडल में डिस्क ब्रेक और एलइडी लाइट आते हैं. इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलैंप मिलता है. डिजिटल एलसीडी राइडर कंसोल के साथ, इसमें फोन कनेक्ट करने के लिए Bluetooth की सुविधा भी मिलती है. इसके बाद आप अपने बाइक के डिस्प्ले पर ही देख कर किसी के कॉल को कट या रिसीव कर सकते हैं. यह एकमात्र वेरिएंट है, जिसमें 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) मिलता है. फ्रंट टायर 17-इंच एलॉय व्हील के साथ 90/80 है और रियर 120/70 16-इंच एलॉय है. इसकी एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली में 1.10 लाख रुपये है.
बजाज फ्रीडम: NG04 ड्रम LED
फ्रीडम 125 के मिड वैरिएंट में भी एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट मिलते है. इसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. लेकिन, इसमें Bluetooth की सुविधा नहीं मिलती है. इसमें टॉप वेरिएंट की तरह ही टायर साइज मिलते हैं. लेकिन सामने 130 मिमी ड्रम ब्रेक के साथ आता है. रियर में CBS के साथ 130 mm ड्रम ब्रेक है. अंडरबॉडी प्रोटेक्शन के लिए इसमें प्लास्टिक और मेटल डैश प्लेट भी है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत, दिल्ली में 1.05 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें :- Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी कब? जानें डेट, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
बजाज फ्रीडम: NG04 ड्रम
एंट्री-लेवल फ्रीडम 125 में 130 mm फ्रंट ड्रम ब्रेक और CBS के साथ 110 mm रियर छोटा है. इसमें आगे की तरफ 17-इंच व्हील के साथ 80/90 टायर प्रोफाइल और पीछे की तरफ 16-इंच व्हील के साथ 80/100 टायर है. इस वर्जन में टैंक कवर फ्लैप नहीं है और इसमें मेटल अंडरबॉडी प्लेट है. इसमें हैलोजन हेडलैंप मिलती है और मीटिर भी एनेलौग मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर... इस तारीख तक करा सकते हैं फसलों का बीमा