विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर्स ने चाय बनाकर किया विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि उनका मानदेय इतना कम है कि बढ़ती महंगाई के साथ उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर्स ने चाय बनाकर किया विरोध प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. बिलासपुर में भी जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सिम्स परिसर में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों ने आज चाय बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगे हैं, जिसे लेकर वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसमें इंटर्न, पीजी और एसआर डॉक्टर्स का मानदेय बढ़ाने व बॉन्ड की अवधि दो साल से घटाकर 1 साल करने की उनकी प्रमुख मांग है.

प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि उनका मानदेय इतना कम है कि बढ़ती महंगाई के साथ उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसी तरह बॉन्ड की अवधि दो साल होने के कारण भी उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. लगातार मांग के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. गौरतलब है कि बिलासपुर में 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन में शामिल हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close