बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. बिलासपुर में भी जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सिम्स परिसर में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों ने आज चाय बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगे हैं, जिसे लेकर वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसमें इंटर्न, पीजी और एसआर डॉक्टर्स का मानदेय बढ़ाने व बॉन्ड की अवधि दो साल से घटाकर 1 साल करने की उनकी प्रमुख मांग है.
इसी तरह बॉन्ड की अवधि दो साल होने के कारण भी उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. लगातार मांग के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. गौरतलब है कि बिलासपुर में 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन में शामिल हैं.