विज्ञापन

ऐसा कपूत किसी को न देना...ऐसा कहकर एसपी ऑफिस में फफक-फफक कर रो पड़ी बुजुर्ग मां

Mother Son Relationship: मां और बेटे का रिश्ता दुनिया के सबसे सुंदर रिश्तों में शुमार है, लेकिन ग्वालियर की 71 वर्षीय बुजुर्ग मलका खान मंगलवार को एसपी ऑफिस में अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. छोटे बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने अपने बड़े बेटे कार्रवाई की मांग की है.

ऐसा कपूत किसी को न देना...ऐसा कहकर एसपी ऑफिस में फफक-फफक कर रो पड़ी बुजुर्ग मां
ELDERLY MOTHER COMPLAINED AGAINST SON TO SP'S OFFICE

Mother Complained Againt Son: ग्वालियर जिले में बेटे की प्रताड़ना से पीड़ित एक 71 वर्षीय बुजुर्ग मां एसपी ऑफिस पहुंची और फफक-फफक रोने पड़ी. बेटे के खिलाफ शिकायत करने पहुंची बुजुर्ग महिला ने बताया कि न सिर्फ उसका बेटा उसे मारता है, बल्कि मानसिक रूप से परेशान करता है. पीड़िता ने एसपी में मामले में मदद की गुहार की है.

मां और बेटे का रिश्ता दुनिया के सबसे सुंदर रिश्तों में शुमार है, लेकिन ग्वालियर की 71 वर्षीय बुजुर्ग मलका खान मंगलवार को एसपी ऑफिस में अपने ही बेटे के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. छोटे बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने अपने बड़े बेटे कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-LPG Cylinders Theft: गैस एजेंसी से सिलेंडर ले उड़े बदमाश, कुल 61 सिलेंडरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

दूसरे बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंची बुजुर्ग महिला

मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ले का है. अपने दूसरे बेटे के साथ एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची 71 वर्षीय बुजुर्ग मलका खान ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसका बेटा मकान के किराये के पैसों के लिए उसके साथ मारपीट करता है. दो बेटों की मां बुजुर्ग अपने छोटे बेटे के साथ ही रहती हैं, जबकि बड़ा बेटा अलग रहता है.

किरायेदारों के पैसों से गुजर-बसर करती है बुजुर्ग 

रिपोर्ट के मुताबिक पति छोटे खान की मौत के बाद पीड़िता मकान में रह रहे किरायेदारों के पैसों से गुजर-बसर करती हैं, लेकिन किराए की रकम ही अब उसके जी का जंजाल बन चुका है. महिला का आरोप है कि बड़ा बेटा किराए से होने वाली आमदनी को हासिल करना चाहता है और विरोध करने पर उसने अपने ही मां का मारा-पीटा.

ये भी पढ़ें-महिला दोस्त से था मनमुटाव, सनकी युवक ने पूरे परिवार को चाकू से गोद डाला, बीच-बचाव में गई भाई की जान

मां के साथ मारपीट करता वीडियो में दिखा बेटा

घटना से जुड़े एक सीसीटीवी वीडियो में आरोपी बेटा अपनी बुुजुर्ग मां के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है. पीड़िता ने पहले मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना पुलिस से की थी, लेकिन लाभ नहीं मिला, तो एसपी ऑफिस में फरियाद लगाने पहुंची. एसपी कार्यालय जनसुनवाई में ASP अनु बेनीवाल ने बुजुर्ग महिला की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close