
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, शिवराज कैबिनेट में तीन वरिष्ठ विधायकों को जगह मिल सकती है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.
रीवा से विधायक राजेन्द्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन और जालम सिंह पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, रीवा से विधायक राजेन्द्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन और जालम सिंह पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है. शिवराज कैबिनेट में तीनों को दिए जा सकते हैं नए पद.क्षेत्रीय समीकरण बैठाने के लिए कल लिया जा सकता है बड़ा फ़ैसला.
महाकौशल को मज़बूत करने के लिए गौरीशंकर बिसेन सबसे सीनियर विधायक. रीवा में सूनेपन को ख़त्म करने के लिए संजय शुक्ला मज़बूत ब्राह्मण चेहरा.लोधी समाज में मज़बूती लाने के लिए जालम सिंह पटेल सबसे मज़बूत चेहरा.