
Madhya Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस नेता कमलनाथ के ‘कपड़े फाड़ने' संबंधी बयान वाला वीडियो इन दिनों मध्यप्रदेश की सियासत (politics of madhya pradesh) में खूब चर्चा में है. इसमें कमलनाथ (Kamalnath)ये कहते सुने जा रहे हैं कि गालियां खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी मैंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)को दे रखी है. इसी पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा- कमलनाथ ने पहले भी अपने सहयोगी दिग्विजय सिंह को सरकार चलाने के लिए इसी तरह की ‘पावर ऑफ अटॉर्नी'दी थी. कांग्रेस नेता तो अद्भुत हैं क्योंकि वे गालियां खाने के लिए भी दूसरों को 'पावर ऑफ अटॉर्नी' देते हैं
चूंकि मौसम चुनावी है लिहाजा बीजेपी ने इस लपक लिया है. इसी संदर्भ में CM चौहान ने कहा- ‘‘कमलनाथ ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने (कमलनाथ) लिए गाली खाने के लिए दिग्विजय सिंह को ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' दी है, जो अब तक वैध है।'' शिवराज विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते एवं कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari)के भाजपा में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पहले भी 'बंटाधार' हुआ था और अब भी 'बंटाधार' हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब मध्य प्रदेश की हालत कितनी खराब थी इससे लोग पूरी तरह वाकिफ हैं.
बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने निर्दलीय और समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायकों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि, 15 महीने बाद मार्च 2020 में सरकार तब सत्ता से हट गई थी जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कई विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. अब सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में कमलनाथ पार्टी नेता वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक बताए जाने वाले लोगों के एक समूह से कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने यह (रघुवंशी की सीट के चयन का) मुद्दा दिग्विजय सिंह और उनके विधायक-पुत्र जयवर्धन सिंह पर छोड़ दिया था. इसके बाद कमलनाथ समूह से दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने के लिए कहते हुए सुने गए.
भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए जैसे ही वीडियो का सहारा लिया, कमलनाथ ने साफ किया कि दिग्विजय और उनके बीच संबंध केवल राजनीतिक नहीं हैं.कमलनाथ ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘दिग्विजय सिंह और मेरे बीच के रिश्ते बहुत पुराने हैं, यह राजनीतिक नहीं, पारिवारिक हैं. ये प्यार के और मजाक के रिश्ते हैं. मैंने उन्हें एक ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' बहुत पहले दे रखी है, वह है कमलनाथ के लिए गालियां खाने की. ये ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' आज तक वैध है।''
ये भी पढ़ें: CG Election 2023: कांग्रेस को इस विधायक का टिकट काटना पड़ा भारी, निर्दलीय ताल ठोकने का कर दिया ऐलान