PM Kisan Samman Nidhi 21th Installment Date: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की एकलव्य खेल मैदान परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत प्रदेश के कृषकों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 नवंबर को पीएम सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की राशि हस्तांतरण करेंगे और रिमोट का बटन दबाकर देश के पात्र किसानों को राशि जारी की जाएगी. छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में आएंगे 494 करोड़ से अधिक रुपये की राशि आएगी.
इस मौके पर प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह धमतरी जिले में एकलव्य खेल मैदान परिसर में आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने वाले हैं .मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे .सभी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे.
ये सौगात भी देंगे
कार्यक्रम निर्धारित समय अनुसार मुख्य अतिथियों कार्यक्रम स्थल पर आगमन दोपहर 12:30 बजे होगा.कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने प्रधानमंत्री सड़क योजना 4 -क के तहत 2242 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 2442 किलोमीटर की 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बटन दबाकर करेंगे.इस मौके पर वाटर सेट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय वाटर सेट महोत्सव का भी शुभारंभ पुण्य कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का भी बटन दबाकर किया जाएगा.
वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत चक्रीय निधि 17357 समूह को लगभग 286 करोड़ का वितरण भी करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
कृषि से जुड़े विभागों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आधारित स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे और वाटरशेट कभी प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के इस IPS अफसर ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू, सुनते ही रह गए लोग, जमकर बजाई तालियां