
Assemblyelection2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के सिलसिले में सीधी जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित किया. जहां कांग्रेस (Congress) पर गरजते हुए पीएम ने कहा "किसी राज्य से एक बार कांग्रेस गई, तो वहां के लोगों ने कांग्रेस को दोबारा घुसने नहीं दिया है. मध्यप्रदेश में भी 2 दशक से अधिक समय से कांग्रेस बहुमत के लिए तरस रही हैं. अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था, कांग्रेस की ही सरकारें थीं. लेकिन आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकार बची है. इनका ऐसा पतन इसलिए हुआ, क्योंकि इनका नारा रहा है - गरीब की जेब साफ और काम हाफ." आइए जानते हैं पीएम मोदी ने कैसे कांग्रेस पर निशाना साधा?
कांग्रेस ने लूटने का काम किया : पीएम
प्रधानमंत्री ने सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "हमसे पहले कांग्रेस ने 10 साल तक केंद्र में सरकार चलायी. लेकिन उसमें उन्होंने सिर्फ गरीबों और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया, वहीं आपके सेवक मोदी ने 10 साल की सरकार में पूरी निष्ठा से काम किया है."
"गरीब का पैसा गरीब के पास जाए यही मोदी की विशेषता है"
पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस के घोटालों से जो पैसा हम बचा रहे हैं, वो पैसा गरीब कल्याण में लगा रहे हैं. आप सबके आशीर्वाद से अब हमने मुफ्त राशन की इस योजना को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाने का निश्चय कर लिया है. गरीब का पैसा गरीब के पास जाए, उसके लिए खर्च हो और कोई बिचौलिया बीच में उस पैसे को लूट न पाए, यही मोदी की विशेषता है."
कांग्रेस के घोटालों से जो पैसा हम बचा रहे हैं, वो पैसा गरीब कल्याण में लगा रहे हैं।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 7, 2023
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MPBoleModiModi pic.twitter.com/kv2fhAPfZY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि " हमारी सरकार की योजनाओं के जो भी लाभार्थी हैं, उनमें से अधिकतर हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार हैं. कांग्रेस के लंबे शासनकाल में सबसे बुरी स्थिति दलितों और आदिवासियों की थी. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सबसे अधिक लाभ मेरे दलितों और आदिवासी भाई-बहनों को हुआ है. बीजेपी की सरकार शत प्रतिशत बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लक्ष्य के बहुत करीब है. आज कांग्रेस के नेता आदिवासियों को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी बाते करते हैं लेकिन इनके परिवार ने जब पीढ़ी दर पीढ़ी सरकार चलाई तब उन्हें आदिवासियों की याद नहीं आई."
यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : CM शिवराज का प्रियंका गांधी से सवाल- क्या कांग्रेस बच्चों को भूखा मारना चाहती है?