MP CG Exit Poll: अलग-अलग एजेंसियों ने गुरुवार को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स जारी किए. बात करें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तो एग्जिट पोल यहां बीजेपी (BJP) के पक्ष में हवा दिखा रहे हैं. MP के अधिकतर एग्जिट पोल्स बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं और बाकी कांग्रेस के साथ कड़ी टक्कर का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में सभी आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हैं. कांग्रेस एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों में जीत का दावा कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एग्जिट पोल के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर नजरें बनाए रखनी हैं.
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2023
मैंने हमेशा आपसे कहा…
'देश विजन से चलता है ना कि टेलीविजन से'
पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने एग्जिट पोल्स को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इससे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी हैं. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने.
क्या बोले सीएम शिवराज?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जिस तरह का समर्थन हमें बहनों से मिल रहा था, मुझे पता था कि नतीजे अप्रत्याशित और अभूतपूर्व होंगे.
#WATCH | Bhopal: On exit polls, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says "I said this at a lot of places that the kind of support we are getting from women of our state, the results will be unexpected and unprecedented..." pic.twitter.com/ZdYyR0A9Ci
— ANI (@ANI) November 30, 2023
जीतू पटवारी ने किया जीत का दावा
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल आने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल्स के नतीजों के विपरीत कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
#WATCH | Indore, MP: Congress leader Jitu Patwari says, "BJP does not have a lead anywhere. Be it Chhattisgarh, Telangana, Madhya Pradesh or Rajasthan, Congress is forming the govt in all four states..." pic.twitter.com/WYUQPagz58
— ANI (@ANI) November 30, 2023
केके मिश्रा ने एग्जिट पोल को बताया 'भ्रम पैदा करने वाला'
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी की लहर है. 2003 को फिर 2023 में दोहराया जाएगा. वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एग्जिट पोल को भ्रम पैदा करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि हमारे उत्साह को हतोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत बताई जा रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ अंडर करंट था और वह 3 दिसंबर को सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें NDTV Poll of Polls: MP में BJP को 124 सीटों का अनुमान, 102 पर जीत सकती है कांग्रेस
छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में एग्जिट पोल
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के चुनावों को लेकर भी एग्जिट पोल्स गुरुवार को जारी कर दिए गए. छत्तीसगढ़ के अधिकतर एग्जिट पोल्स कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. कुछ नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनने के अनुमान लगाए गए तो कहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है.
#WATCH | On exit polls, Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel says, "We had set a target of getting 75 seats and we will remain close to that figure..." pic.twitter.com/lO6DRlZPVV
— ANI (@ANI) November 30, 2023
क्या बोले सीएम भूपेश बघेल?
छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल्स को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एग्जिट पोल्स के अनुमान अलग-अलग हैं. हमने लक्ष्य 75 पार का रखा था तो हम उसी के आसपास ही रहेंगे. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएन सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी. गुरुवार को एग्जिट पोल्स जारी कर दिए गए हैं और आगामी 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.