
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को अपनी नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद फूलोदेवी को भी जगह दी गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आदेश पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीडब्ल्यूसी की सूची जारी की है. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के अलावा पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम जैसे दिग्गज नेता को शामिल किया गया है. वहीं इस कमेटी में छत्तीसगढ़ से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद फूलोदेवी को जगह मिली है.

इस बार नए चेहरे को जगह
सीडब्ल्यूसी में परमानेंट इनवाइटी की सूची बनाई गई है, उनमें से अधिकांश सदस्य पूर्व में भी शामिल रहे हैं. हालांकि कुछ नए नाम जोड़े गए हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ से फूलोदेवी का भी नाम शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपक बावरिया, अशोक चव्हाण, के रूप में नए नाम सामने आए हैं.

कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी का किया ऐलान
हालांकि इस लिस्ट में फूलो देवी का नाम शामिल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में होने वाले आगामी चुनाव में कांग्रेस को आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेषकर साहू समाज से फायदा हो सकता है.
39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल
जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं.