विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

अम्बिकापुर : सौतेले बेटों ने अपने पिता की धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को कल्लू बखला का शव खून से लथपथ पड़ा मिला.

अम्बिकापुर : सौतेले बेटों ने अपने पिता की धारदार हथियार से की हत्या,  जांच में जुटी पुलिस

अम्बिकापुर के कांतिप्रकाशपुर में  दो सौतेले बेटों ने अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है. दोनों आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं. इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला ने बताया कि अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कांतिप्रकाशपुर का है, जहां आज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव घर पर पड़ा हुआ है.

सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को कल्लू बखला का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. आसपास और परिजनों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक कल्लू बखला की पहली पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी थी, जिससे उसके दो बच्चे थे पूर्व पत्नी की मौत के बाद कल्लू ने दूसरी शादी कर ली थी.

दूसरी पत्नी से पहले पति के तीन बच्चे थे, मृतक कल्लू बखला अपने दूसरी पत्नी के बच्चो के साथ ग्राम कांतिप्रकाशपुर में रहता था. आज सुबह किसी बात को लेकर कल्लू और उसके सौतेले दो बेटों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया. सौतेले बेटों ने कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है. जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही दोनों आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close