
राहगीरों से नगद एवं मोबाइल लूटपाट के मामले मे सरगुजा पुलिस एक नाबालिग सहित 5 आरोिपयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद सहित मोबाइल जप्त की है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नरेंद्र प्रसाद एक्का पिता भकुर्रा राम उम्र 47 वर्ष निवासी मंगारी जामपारा सीतापुर द्वारा दिनांक 23 जुलाई को सीतापुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि 22 जुलाई 2023 की रात्रि अपने दोस्त साथी विजय तिर्की के साथ अपने निजी कार्य से जशपुर अपनी मोटरसाइकिल से गए थे. जशपुर से महादेवडांड के रास्ते से अपने घर वापस आ रहा था बीच रास्ते मे ग्राम एरण्ड के सुनसान जगह पर मोटरसायकल सवार तीन युवक ने उसको को ओवरटेक कर रोक लिए. उसके बाद पीछे से 4 अन्य युवक भी आ गए.
सभी युवको ने मिलकर उसके एवं उसके साथी से मारपीट कर पर्स मे रखे कुल 4600 रुपये एवं दोनों के पर्स तथा आधारकार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, एटीएम, 1 मोबाईल लूटकर भाग गये थे. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया था. जांच में थाना सीतापुर, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर मुखबीर तैनात किये गए थे, जो संयुक्त पुलिस टीम की सक्रियता से मामले मे शामिल एक नाबालिक बालक सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम धमेन्द्र मरकाम पिता जशमन मरकाम उम्र 21 वर्ष कनेश्वर राम पिता कमल सिंह 21 वर्ष महेन्द्र कुमार उर्फ़ भाडुस आत्मज राजनाथ सिंह उम्र 20 वर्षकरन पिता जगमोहन मरकाम उम्र 18 वर्ष चारो साकिन गिरहुलडीह बारोडीहपारा थाना सीतापुर का होना बताया.
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर राहगीरों के दुपहिया वाहन को अपने मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर रोककर एवं उसके साथी से नगद, मोबाइल एवं पर्स मे रखे अन्य कागजात लूटपाट करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर 2000 रुपये नगद, लूटा गया पर्स एवं घटना मे प्रयुक्त 04 नग मोबाइल किया गया जप्त किया गया है. आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमांड मे बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य 04 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया है.