Kiran Rajput SI, Thar Accident MP: मध्य प्रदेश में थार जीप हादसे को लेकर महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुए हादसे में चार लोगों को टक्कर मारने के आरोपों के बाद अब उनकी गिरफ्तारी और नौकरी से बर्खास्तगी की मांग तेज हो गई है. इस हादसे में भोपाल निवासी विजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनका छोटा भाई हिरदेश शर्मा गंभीर रूप से घायल है.
पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को सीहोर एसपी कार्यालय में भूख हड़ताल शुरू कर दी. प्रदर्शन के दौरान मृतक के भाई, जो भारतीय सेना में पदस्थ हैं, और कोतवाली टीआई रवींद्र यादव के बीच तीखी बहस भी हुई. परिजनों का आरोप है कि सीहोर पुलिस महिला एसआई को बचाने का प्रयास कर रही है और अब तक उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
मृतक की पत्नी सीमा शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर 2026 को दोपहर करीब एक बजे उनके पति विजय शर्मा और देवर हिरदेश शर्मा मोटरसाइकिल से सीहोर से निजी कार्य निपटाकर लौट रहे थे. झागरिया जोड़, इंदौर-भोपाल हाईवे पर आष्टा थाना क्षेत्र में पदस्थ एसआई किरण राजपूत ने लाल रंग की थार जीप को तेज और लापरवाही से चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

Kiran Rajput SI, Thar Accident MP
कंबल बेच रहे व्यापारियों को भी कुचला
हादसे के बाद थार जीप करीब 25 से 30 फीट तक घसीटते हुए कंबल बेच रहे व्यापारियों को कुचलती हुई झाड़ियों में जा घुसी. विजय शर्मा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि हिरदेश शर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है.
परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद एसआई किरण राजपूत ने घायलों की मदद नहीं की और मौके पर थार जीप छोड़कर दो पुलिसकर्मियों की मदद से फरार हो गईं. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने हिट एंड रन की धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की.
एसपी ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
पीड़ित परिवार ने महिला एसआई किरण राजपूत की तत्काल गिरफ्तारी, हिट एंड रन की धाराओं में केस दर्ज करने, नौकरी से हटाने और घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दिया.