मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को सीधी जिले के बहरी पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम में धौहनी विधानसभा क्षेत्र के डेबा निवासी एक बैगा समाज की बेटी अनामिका बैगा भी पहुंची. वह मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया. इसके बाद वह फफक-फफक कर रोने लगी और फिर अपनी बातों को मीडिया के सामने रखा.
डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाली बेटी ने कहा गया कि मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है वह मुझे नहीं पढ़ा पाएंगे. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, मेरा डॉक्टर बनने का सपना है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हूं और अपनी बात रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया जा रहा है. सरकार बेटियों की हितैषी बनी हुई है. ऐसे में मुझे डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करनी है और उसकी फीस राशि मुख्यमंत्री जी से मांगना चाहती हूं.
अनामिका ने कहा कि वह दो बार कलेक्टर से मिल चुकी है, अपने क्षेत्रीय विधायक कुवर सिंह टेकाम से भी मिली, लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की है. हालांकि, वह मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाई और मुख्यमंत्री जी चले गए.
MP की पंजा दरी को मिलेगी वैश्विक पहचान: CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार को सीधी (Sidhi) जिले की सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी में 201 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत वाले कुल 209 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सबके सहयोग से हम एक नया मध्यप्रदेश गढ़ने जा रहे हैं. विकसित मध्यप्रदेश के लिए गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, सभी को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना जरूरी है और हम इसी दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे. विकास की राह पर हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें- पानी से मौतों के बीच कलेक्टर और मेयर के RSS दफ्तर पहुंचने पर विवाद, कांग्रेस हमलावर