MPPSC Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम (MPPSC Result 2023) घोषित कर दिया है. पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया. तो वहीं गुना (Guna) जिले की आरोन तहसील के पहरुआ गांव की रहने वाली मोनिका धाकड़ (Monika Dhakad) का MPPSC में चयन हुआ है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से पहले ही प्रयास में डीएसपी के पद पर सफलता हासिल की है.
मोनिका के पिता शैतान सिंह वर्तमान में पहरुआ पंचायत के सरपंच है. वहीं मोनिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंदूपथ स्कूल राघौगढ़ से की है. इसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन इंदौर से किया है. मोनिका के डीएसपी पद पर चयन होने के बाद आरोन नगर में खुशी की लहर है.
मोनिका ने साल 2023 में पहली परीक्षा दी थी, जिसमें वित्त अधिकारी के रूप में चयन हुआ था. इसके बाद फिर से परीक्षा दी और इस बार डीएसपी पद के लिए चयन हुआ. मोनिका हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ जरूरी चीजों के लिए करती थी, जो सिर्फ पढ़ाई की जरूरत पर होती थी.
ये भी पढ़ें: MPPSC Result: मध्य प्रदेश के वो चेहरे जो बने डिप्टी कलेक्टर, DSP व जनपद पंचायत CEO, देखें पूरी List
ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: असफलताओं के बावजूद प्रिया अग्रवाल ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं डिप्टी कलेक्टर