सिर पर साफा, हाथ में ट्रॉफी.... दोस्तों संग ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरकी क्रांति गौड़, घुवारा में ऐसे हुआ भव्य स्वागत


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

क्रांति गौड़ का गृह नगर घुवारा में भव्य स्वागत हुआ.


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

ग्रामीणों ने क्रांति पर फूल बरसाए. घर को फूलों से सजाया गया और खूब मिठाई बांटी गई.
 


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

घर पहुंचने से पहले क्रांति ने उस ऊबड़-खाबड़ मैदान की मिट्टी को चूमा, जहां उन्होंने पहली बार क्रिकेट खेला था.




(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

क्रांति ने दोस्तों के साथ ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरकी.


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

पूरे गांव में दीपावली जैसा उत्सव दिखा.


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

गांववालों और इलाके के लोगों को बांटने के लिए 5 क्विंटल से ज्यादा लड्‌डू बनाए गए.


(Photo Credit- Arvind Tiwari/NDTV)

और कहानियाँ देखें

मंसूर अली खान पटौदी: एक आंख से देता था दिखाई, बना दिया फिर भी रिकॉर्ड

Click Here