विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

MP हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8720 भर्तियां

MPESB Exam 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

MP हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8720 भर्तियां
MP हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी  
नई दिल्ली:

MP HSTET 2023 Admit Cards: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज एमपी एचएसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एमपीईएसबी ने आज यानी 27 जुलाई को एमपी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (MP HSTET 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमईएसबी की इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदावरों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

एमपी एचएसटीईटी परीक्षा का आयोजन अगस्त में 2 तारीख को किया जाना है. यह परीक्षा 2 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ अपनी ओरिजनल फोटो आईडी लेकर जाना न भूलें. बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड से गुजरना होगा. 

आठ हजार से ऊपर भर्तियां

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 8720 भर्तियां करने वाला है. ये भर्तियां हाई स्कूल टीचर के पद पर की जाएंगी.  

एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 ऐसे डाउनलोड करें  |  How to download MP HSTET admit cards 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा - 2023 के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन विवरण दर्ज करें, अपना पेपर चुनें और सबमिट करें.

  • एमपीईएसबी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • विवरण जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल
MP हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8720 भर्तियां
Shubham of Bhopal, influenced by PM Modi's Mann Ki Baat, is running a campaign against drugs, a team of 50 youth is ready
Next Article
PM मोदी की मन की बात से प्रभावित भोपाल के शुभम नशे के खिलाफ चला रहे हैं अभियान, 50 युवाओं की टीम तैयार
Close