
MP HSTET 2023 Admit Cards: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने आज एमपी एचएसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एमपीईएसबी ने आज यानी 27 जुलाई को एमपी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा (MP HSTET 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एमईएसबी की इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदावरों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
एमपी एचएसटीईटी परीक्षा का आयोजन अगस्त में 2 तारीख को किया जाना है. यह परीक्षा 2 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ अपनी ओरिजनल फोटो आईडी लेकर जाना न भूलें. बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड से गुजरना होगा.
आठ हजार से ऊपर भर्तियां
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 8720 भर्तियां करने वाला है. ये भर्तियां हाई स्कूल टीचर के पद पर की जाएंगी.
एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 ऐसे डाउनलोड करें | How to download MP HSTET admit cards 2023
आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा - 2023 के लिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
अपने आवेदन विवरण दर्ज करें, अपना पेपर चुनें और सबमिट करें.
एमपीईएसबी हाई स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
विवरण जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.