
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबरा आपके लिए है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Bhopal) भोपाल ने ग्रुप सी के कई तरहों के पदों पर भर्ती निकाली है. एम्स भोपाल ने 357 ग्रुप सी (ग्रेड 2, 3 और अन्य) नॉन फैकल्टी पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स इस भर्ती के लिए 20 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी पहले से शुरू है.
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: डायरेक्ट लिंक
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-3: 106 पद
लैब अटेंडेंट ग्रेड-2 : 41 पद
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियनः 38 पद
फॉर्मासिस्ट ग्रेड-2 : 27 पद
वायरमैनः 20 पद
सेनेंटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2 : 18 पद
प्लंबरः 15पद
आर्टिस्टः 14 पद
कैशियरः 13 पद
ऑपरेटरः 12 पद
जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसरः 5 पद
मेनफोल्ड टेक्निशियनः 6 पद
इलेक्ट्रिशियनः 6 पद
मेकेनिकः 6 पद
डार्क रूम असिस्टेंट ग्रेड-2 : 5 पद
असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजरः 4 पद
डिस्पेंशरी अटेंडेंट्सः 4 पद
मेकेनिकः 4 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट ग्रेड-2: 3 पद
गैस व प्लंबर मेकेनिकः 2 पद
लाइनमैनः 2 पद
टेलर ग्रेड-3: 2 पद
लैब टेक्निशियनः 1 पद
केमिकल एग्जामिनरः 1 पद
कोडिंग क्लर्कः 1 पद
मैनफोल्ड रूम अटेंडेंटः 1 पद
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की गई हैं. इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआईट डिप्लोमा, बीएससी डिग्री शामिल है.
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयव लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा.
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.