US Elections 2024: अमेरिका में मंगलवार 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं. 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं. वहीं उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से जेडी वेंस मैदान में हैं. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें "सम्मानित" महसूस हो रहा है कि कतारें काफी लंबी हैं.
इस दौरान ट्रंप अपने ट्रेडमार्क लाल कैप पहने हुए दिखे. ट्रंप ने कहा, "मुझे बहुत आत्मविश्वास महसूस हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि रिपब्लिकन बड़ी तादाद में आए हैं." ट्रंप ने कहा कि उन्हें "सम्मानित" महसूस हो रहा है कि कतारें काफी लंबी हैं. अपनी मिशिगन रैली को लेकर उन्होंने कहा, "हम कल रात काफी देर से लौटे, मैंने सुना है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं."
कब तक होंगे मतदान, कब आएंगे नतीजे?
अमेरिकी समय के अनुसार 5 नवंबर को शाम 7 बजे तक (भारतीय समय के मुताबिक 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे) मतदान सम्पन्न हो जाएगा. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगेंगे. अंतिम परिणाम आने में एक या दो दिन लग सकते हैं.
7 स्विंग स्टेट लिखेंगे भाग्य
अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स (सीटें) है. वहीं इस चुनाव में कुल सात स्विंग स्टेट्स हैं. अकेले इन सात स्विंग स्टेट में ही 93 सीटें हैं. यानी ये कभी भी किसी के पक्ष में बाजी पलट सकते हैं. चुनाव जीतने के लिए ट्रंप या कमला को 270 सीटें जीतना आवश्यक है. इस चुनाव में लगभग 8.2 करोड़ यानी 40% मतदाता पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चोरी के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला! कुर्सी पर मिला था शव, विंड एनर्जी कंपनी के 7 कर्मचारियों पर आरोप