विज्ञापन

HMPV Outbreak: अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ी, कोविड के बाद अब इस वायरल ने मचाई दहशत

HMPV Outbreak In China: हाल ही में नेशनल बिजनेस डेली के साथ एक साक्षात्कार में, शंघाई के एक अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ ने लोगों को मानव मेटान्यूमोवायरस से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं का आंख बंद कर उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी.

HMPV Outbreak: अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ी, कोविड के बाद अब इस वायरल ने मचाई दहशत

Human Metapneumovirus: कोविड-19 महामारी (Covid 19) के पांच साल बाद, चीन (China) मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) यानी एचएमपीवी (HMPV) से जूझ रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में वायरस तेजी से फैल रहा है. कुछ ने दावा किया कि अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है. ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड सहित कई वायरस फैल रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएमपीवी मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है, तथा 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं.

एचएमपीवी की पॉजिटिव दर में वृद्धि (HMPV Outbreak In China)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसएआरएस-सीओवी-2 (कोविड-19) हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है, "चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों का सामना कर रहा है, जिससे अस्पतालों और श्मशानों पर बोझ बढ़ गया है. अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है। बच्चों में निमोनिया बढ़ रहा है और 'व्हाइट लंग' के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं."

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीनी सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 14 वर्ष और उससे कम आयु के मामलों में एचएमपीवी की पॉजिटिव दर में हाल ही में वृद्धि हुई है. एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, वृद्ध और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

लक्षण क्या हैं? (HMPV Symptoms)

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं. सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग यूआन अस्पताल, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन और संक्रामक रोग विभाग के मुख्य चिकित्सक ली तोंगजेंग ने कहा कि एचएमपीवी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है, और लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है.

रोकथाम व बचाव (How to prevent HMPV?)

इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. विशेषज्ञ एचएमपीवी के लिए एंटीवायरल का उपयोग करने से भी मना कर रहे हैं. फिलहाल इसका कोई टीका नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं. 2023 में नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और चीन में एचएमपीवी का पता चला था.

यह भी पढ़ें : पलायन के बाद 'मौत' लेकर लौट रहे हैं आदिवासी! कहां फेल हो रहा है सिस्टम? देखिए NDTV की पड़ताल

यह भी पढ़ें : Savitribai Phule Jayanti 2025: स्त्रियां सिर्फ रसोई व खेत... सावित्रीबाई फुले जयंती पर जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : भोपाल में वैज्ञानिकों का जमावड़ा आज से, 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे CM मोहन

यह भी पढ़ें : 'माननीयों' का छलका दर्द-कहा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं हम, इस मंहगाई में छत्तीसगढ़ से भी कम मिल रही पेंशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close