
Donald Trump Latest Initiatives: डीजे डेनियल कैंसर सर्वाइवर है. ट्रंप ने बताया कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था. डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है, मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने अमेरिकी कांग्रेस (American Congress) के संयुक्त सत्र को मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'पारस्परिक टैरिफ' से लेकर अमेरिका में 'गोल्डन एज' की वापसी तक का जिक्र किया. इस दौरान ट्रंप ने 13 साल के बच्चे को सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाए जाने का ऐलान भी किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए 13 साल के बच्चे डीजे डेनियल का जिक्र किया. उन्होंने 13 वर्षीय डीजे डेनियल को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाने का फैसला किया.
ट्रंप के ऐलान के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी अमेरिकी कांग्रेस
ट्रंप ने कहा कि आज रात, डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं. मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं. राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद था, ट्रंप के ऐलान के बाद उसे गोद में उठा लिया गया.
कैंसर सर्वाइवर है डीजे डेनियल
दरअसल, डीजे डेनियल कैंसर सर्वाइवर है. ट्रंप ने बताया कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था. डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है, मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं.
ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का किया दावा
ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का दावा किया. कहा, "छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है, वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं. अमेरिका वापस आ गया है. यह तो बस शुरुआत है."
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्मिथ ने बताई सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हारने की वजह, बोले- अगर ये कर लेते तो मिल जाती जीत
इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया था. जिनमें फायर फाइटर फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली लैकेन रिले को भी आमंत्रित किया था. ये राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे.