विज्ञापन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्मिथ ने बताई सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हारने की वजह, बोले- अगर ये कर लेते तो मिल जाती जीत

ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया 264 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली के 84 रनों की पारी और केएल राहुल के (नाबाद 42) और हार्दिक पांड्या (24 गेंदों पर 28) ने 265 रनों की बदौलत भारत आठ टीमों की प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्मिथ ने बताई सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हारने की वजह, बोले- अगर ये कर लेते तो मिल जाती जीत

India vs Australia Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ चार विकेट से ऑस्ट्रेलियाई हारने के साथी ऑस्ट्रेलियाई टीम में हार के कारणों पर माथापच्ची शुरू हो गई है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना है कि कम स्कोर बनाना उनकी टीम की हार की मुख्य वजह बनी. उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम ने 280 से अधिक का लक्ष्य रखा होता, तो परिणाम अलग होता.

मैच हारने के बाद स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने पूरे समय कड़ी मेहनत की, स्पिनरों ने दबाव बनाया और खेल को अंतिम तक ले गए. बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना कठिन था. तेज गेंदबाजों के लिए, यह दोहरी गति वाला पिच था. हम शायद कुछ और रन बना सकते थे. हमने महत्वपूर्ण समय पर कुछ विकेट खो दिए.

280 से ज्यादा रन बनाते तो परिणाम कुछ और ही होता

स्मिथ ने कहा कि अगर हम 280 या इससे अधिक रन बनाते, तो चीजें अलग होती. जिस तरह से हम एकजुट हुए हैं. गेंदबाजों ने शानदार काम किया. कुछ बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हमने इंग्लैंड के खिलाफ असाधारण रूप से अच्छा खेला था. उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं, जो आगे और बेहतर होते जाएंगे.

ऐसा रहा भारतीय शेरों का प्रदर्शन

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया 264 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली के 84 रनों की पारी और केएल राहुल के (नाबाद 42) और हार्दिक पांड्या (24 गेंदों पर 28) ने 265 रनों की बदौलत भारत आठ टीमों की प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गया. अब भारत 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

कंगारुओं की ऐसी रही बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान स्मिथ ने 73 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 61 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया. मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 : अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया, इब्राहिम जादरान ने खेली 177 रनों की बेहतरीन पारी

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के बिना उतरा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का सफर कप्तान स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में अच्छा रहा. लेकिन, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी उनकी गेंदबाजी के तौर पर उभरी. अगर विराट कोहली का विकेट जल्दी लेते तो शायद मैच का रुख कुछ अलग हो सकता था.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close