World News: ताइवान (Taiwan) में 7.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आने से चारों तरफ सनसनी से मच गई है. यहां के लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे हैं. भूकंप का केंद्र ताइवान के हुआलिएन शहर से 18 किलोमीटर (11 मील) दक्षिण में 34.8 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है. वहीं जापान (Japan) की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को 7.4 से भी ज्यादा बताया है. इस एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को 7.5 बताया है.
भूकंप से दहला ताइवान, पत्तों की तरह हिलने लगीं इमारतें-फ्लाईओवर#Earthquake #EarthquakeInTaiwan #TsunamiWarning pic.twitter.com/qx2xu6PEV0
— NDTV India (@ndtvindia) April 3, 2024
जापान में जारी हुई सुनामी की चेतावनी
ताइवान में आया भूकंप इतना जोरदार था कि इससे जापान के दक्षिणी द्वीप भी बुरी तरह से हिल गए. बताया जा रहा है कि इस भूंकप से जापान के दक्षिणी द्वीप पर बड़ी तबाही हुई है. यहां कई इमारतें भी ध्वस्त हो गई. इसके बाद प्रभावित लोगों को घर नहीं छोड़ने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें MP News: बाप की बेरूखी ! बेटा-बेटी ने खाया मां का दिया जहर,हाथों की नस काटी...महिला ने फ्रिज में रखा खून