
Kartikey Chauhan Sangeet Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के परिवार में आजकल खुशी की लहर है. फरवरी में भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी रिद्धि (Kunal and Riddhi) से संपन्न कराने के बाद परिवार ने 6 मार्च को जोधपुर (Jodhpur) के उम्मेद भवन पैलेस में बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल (Kartikey and Amanat) के साथ संपन्न कराई. विवाह के पवित्र बंधन में बंधने से पहले 5 मार्च को कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल के पूरे परिवार ने संगीत कार्यक्रम में खूब मस्ती की. इसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना चौहान का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आ रहे हैं.
बेटे के संगीत फंक्शन में पत्नी संग झूमे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान#ShivrajSinghChouhan | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/bnpVwMhiTY
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 6, 2025
'तुमको हमारी ऊमर लग जाए' पर साधना ने किया डांस
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी और कार्तिकेय की मां साधना ने अपने पति के साथ लता मंगेश्कर के गाने 'तुमको हमारी उमर लग जाए' पर डांस किया. इससे पहले साधना ने कहा, 'एक घंटे में तैयारी की है. इनके पास टाइम नहीं रहता है. आज आपका जन्मदिन भी है और बच्चे की शादी भी है. इसलिए आज तो बनता है.' उनके डांस में शिवराज सिंह ने भी मासूम अंदाज में उनका साथ दिया. इसके बाद उनके जवाब में शिवराज सिंह ने मोहम्मद रफी के गाने 'तारीफ करूं क्या उसकी...' पर डांस किया, जिसमें साधना ने उनका साथ दिया.
ये भी पढ़ें :- 16वें वित्त आयोग में MP को लेकर कही गई ये बड़ी बात, CM बोले-3 साल में 30 लाख किसानों को देंगे सोलर पंप
कार्तिकेय ने भी की शानदार परफॉर्मेंस
दूल्हे कार्तिकेय ने भी अपनी शादी के संगीत में शानदार डांस किया. उन्होंने 'तुमसे मिलकर दिल का है जो हाल...', 'तुम तक', जैसे गानों पर जमकर डांस किया. उन्होंने संगीत में शामिल हुए सभी लोगों का मन मोह लिया. बता दें कि कार्तिकेय से पहले शिवराज सिंह ने भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी संपन्न की है.
ये भी पढ़ें :- पति की सफलता पर फिदा हुईं परिणीति चोपड़ा, जानिए क्यों पसंद हैं राघव चड्ढा