
12 क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या , परिजनों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप , शव रखकर किया चक्काजाम
विदिशा जिले की रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उनके परिजनोें ने आरोप लगाया है कि एक लड़का छेड़छाड़ करता था, जिससे तंग आकर बच्ची ने आत्महत्या कर ली. शव को लेकर परिजनों चक्काजाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, लटेरी की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा लटेरी का रहने वाला युवक आमिर की छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने आत्म हत्या की है.
मामला यहीं नहीं रुका अक्रोशित भीड़ ने पहले आरोपी के घर तोड़ फोड़ कर दी. इसके बाद सिरोंज चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. लटेरी से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. मृतिका के परिजन प्रशासन से आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.
लटेरी के उप जेल भवन के पास रहने वाले भगवान सिंह कुशवाह की मंझली बेटी 16 वर्षीय नेहा कुशवाह ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
हिंदू सगठन के कई युवा परिजन के समर्थन में आ गए. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई. हालांकि, पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. इधर परिजन मांग कर रहे हैं कि आमिर के घर पर बुलडोजर चले.
परिजन प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपित आमिर के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे परिजनों का कहना था जब तक आरोपी के घर बुलडोजर नही चलाया जाता तब तक लड़की का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा.