Bhopal News: शहर के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा सालम गांव में शनिवार को जमीन के सीमांकन को लेकर ग्रामीणों और जमीन विक्रेता पक्ष के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंचे पटवारी और जमीन बेचने वाले पक्ष पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जमकर पथराव किया. इसी बीच तनाव बढ़ने पर किसान की पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. #BarkhedaSalam, #PatwariAttacked, #StonePelting, #TensionInVillage, #MadhyaPradesh, #PoliceDeployment, #RuralConflict, #BreakingNews