मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Badwani) में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बड़वानी के सेंधवा में एक पूरा मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया, हालांकि गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन उनकी जीवन भर की जमा-पूंजी और घर का सारा सामान मलबे में दब गया. शहर की सड़कें और कॉलोनिया तालाब में तब्दील हो गई हैं, और लोगों के घरों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे खाने-पीने का सामान और अनाज खराब हो गया है. धोबडिया नदी भी उफान पर है और सात मात्रा घाट पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, इसके बावजूद लोग बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं.