Bijapur Soldier Dinesh Nag martyred: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गया. जबकि तीन जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि DRG की टीम सोमवार की सुबह नेशनल पार्क एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी बम पर पैर पड़ने से धमाका हुआ है. मामला चिल्ला मरका गांव का है.