Satna District Hospital Bad Condition: सतना जिला अस्पताल से दिल दुखाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने दुर्घटना में गंभीर रूप घायल पोते के लिए हाथ में ड्रिप लिए अस्पताल के बेड के पास खड़ी दिख रही है. इस वीडियो ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है. जानकारी के मुताबिक, मैहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज अश्वनी मिश्रा (35) को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन यहां पहुंचने पर मरीज को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं तो दूर, ड्रिप लगाने के लिए एक स्टैंड तक उपलब्ध नहीं कराया गया. यह वीडियो सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल का है.