छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक साथ दोहरी सफलता मिली है. जहाँ एक ओर 19 लाख रुपये के चार इनामी हार्डकोर नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं दूसरी ओर जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया एक बड़ा डंप भी बरामद हुआ है. सरेंडर करने वालों में दो महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल हैं, जो सुकमा और बीजापुर के रहने वाले हैं और एक दशक से भी ज़्यादा समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे. इन नक्सलियों ने SLR और सिंगल बोर बंदूक जैसे हथियार सौंपे हैं. इसके साथ ही एक अन्य ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के ठिकाने से लगभग 16.5 लाख रुपये कैश, लैपटॉप, डेटोनेटर और अन्य सामान भी मिला है.