मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एकलव्य आवासीय स्कूल में एक होनहार छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 16 अन्य छात्र अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं. यह पूरी घटना 15 अगस्त की है, जब कार्यक्रम के दौरान अचानक 17 छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे. आरोप है कि स्कूल और हॉस्टल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शाम तक कोई कदम नहीं उठाया. जब बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ी और परिजनों ने हंगामा किया, तब जाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.