मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सोमवार शाम 12 ज्योर्तिलिंग में एक बाबा महाकाल की सावन और भादौ में निकलने वाली इस छठी और अंतिम सवारी में निकलेगी. सवारी में 6 मुखारबिंद शामिल होंगे, इनमें पचंद्रमोलीश्वर भगवान चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे. राजसी (शाही) सवारी पर ड्रोन द्वारा से आसमान से फूलों की वर्षा की जाएगी. वहीं सवारी के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सर्वविदिति है कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से सावन भादो मास में सावरिया निकलती है. इस बार 11 जुलाई से सावन मास सवारी निकलना शुरू हुई थी. सावन मास में चार सवारी के बाद भादौ मास की पहली सवारी 11 अगस्त को निकली थी. इसी कड़ी में श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली छठी सवारी सोमवार शाम 4 बजे बाबा की अंतिम सवारी जिसे राजसी (शाही) सवारी निकलेगी. इस सवारी में बाबा छह स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे.