Chhattisgarh के 16 Thousand से ज्यादा NHM कर्मी आज से जाएंगे Indefinite Strike पर

  • 3:01
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2025

बलौदा बाजार और बलरामपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने के कगार पर है. वजह छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी सोमवार,18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. इस दौरान SNCU समेत आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी. इससे पहले कई बार छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपा था, प्रदर्शन और रैली निकाली थी. अब इस आंदोलन की जानकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश महासचिव कौशलेश तिवारी और प्रवक्ता पूरन दास ने दी. उनका कहना है कि 15 अगस्त तक सरकार की ओर से 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिसके चलते 18 अगस्त से बलौदा बाजार जिले के लगभग 550 और प्रदेशभर के 16 हज़ार से अधिक कर्मचारी 'कामबंद-कलमबंद' हड़ताल करेंगे. 

संबंधित वीडियो