Ujjain News : नहीं मिली Ambulance, नवजात को बचाने Oxygen Cylinder लेकर भटका पिता

  • 2:57
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

मध्यप्रदेश का उज्जैन स्थित संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल चरक भवन में किस तरह चल रहा है इसका नजारा गुरुवार को दिखाई दिया. हुआ यूं कि यहां हालत खराब होने पर एक नवजात शिशु को डॉक्टर ने रेफर किया तो उसे नीचे ले जाने के साधन नहीं थे तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन ही नहीं थी. नतीजतन परिजन हाथों में सिलेंडर थामे नीचे उतरे और निजी एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल पहुंचे.

संबंधित वीडियो