मध्यप्रदेश का उज्जैन स्थित संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल चरक भवन में किस तरह चल रहा है इसका नजारा गुरुवार को दिखाई दिया. हुआ यूं कि यहां हालत खराब होने पर एक नवजात शिशु को डॉक्टर ने रेफर किया तो उसे नीचे ले जाने के साधन नहीं थे तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन ही नहीं थी. नतीजतन परिजन हाथों में सिलेंडर थामे नीचे उतरे और निजी एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल पहुंचे.