Ashutosh Chaitanya Released: सतनामी समाज पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को आखिरकार जमानत मिल गई है. हालांकि अदालत ने उन्हें रिहाई के साथ कई शर्तें भी थमा दी हैं. खासकर ऐसी बातें दोबारा न कहने की, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. कथावाचक आशुतोष चैतन्य को सशर्त जमानत दिए जाने के बाद वह शाम 7 बजे सेंट्रल जेल से बाहर आए. रिहाई के तुरंत बाद वे सीधे मध्यप्रदेश के डिंडौरी रवाना हो गए. अदालत ने जमानत के साथ साफ कहा है कि भविष्य में आशुतोष चैतन्य किसी भी ऐसे बयान से परहेज करेंगे, जिससे किसी समाज, वर्ग या समुदाय की भावनाएं आहत हों. इसके साथ ही उन्हें अपने आचरण को लेकर भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है.