Dhamtari Dhan Kharidi: धमतरी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन जिले में चार से पांच धान खरीदी केंद्रों पर 1 से 2 लोगों ने ही ऑनलाइन टोकन कटवाया. तो कई धान केंद्रों पर धान खरीदी का शुभारंभ करने के बाद कर्मचारी-अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे, जिससे खरीदी भी प्रभावित हुई थी. दरअसल, धान खरीदी 15 नवंबर से लेकर 31 जनवरी 2026 तक होनी है. हालांकि 15 नवंबर को धान की खरीदी शुरू जरूर की गई थी, लेकिन कई केंद्रों में कई समस्या बनी हुई थी, जिसके कारण कर्मचारी-अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे.