मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है और शीतलहर कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है. लगातार बढ़ रही ठंड के कारण एमपी में शीतलहर का अलर्ट जारी हुआ है. कल से तीन दिन एमपी के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. भोपाल में पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला गया है. आदेश के अनुसार, राजधानी भोपाल में सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगे. ये आदेश निजी और सरकारी सभी स्कूलों पर मंगलवार से लागू होगा.