Ashutosh Chaitanya Released: सतनामी समाज पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कथावाचक आशुतोष चैतन्य को आखिरकार जमानत मिल गई है. हालांकि अदालत ने उन्हें रिहाई के साथ कई शर्तें भी थमा दी हैं. खासकर ऐसी बातें दोबारा न कहने की, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. कथावाचक आशुतोष चैतन्य को सशर्त जमानत दिए जाने के बाद वह शाम 7 बजे सेंट्रल जेल से बाहर आए. रिहाई के तुरंत बाद वे सीधे मध्यप्रदेश के डिंडौरी रवाना हो गए.