छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अमेरिका से लौटी महिला को जालसाजों ने मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, मामला राजनांदगांव शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सनसिटी का है. जहां अमेरिका में नर्स रही बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है.