Indore News: Tattoo बना दुश्मन, Air होस्टेस बनने का सपना टूटा! | Madhya Pradesh | Tattoo Treatment

  • 5:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2025

युवाओं के बीच में टैटू बनवाना एक फैशन बन गया है। ये कभी-कभी मुसीबत भी पैदा कर देता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है। एक युवती ईशा जायसवाल ने एक क्लीनिक पर टैटू हटवाने के दौरान गलत लेजर ट्रीटमेंट का आरोप लगाया है, जिससे उसके एयर होस्टेस बनने का सपना टूट गया। युवती का कहना है कि दीपक नामक युवक, जो डॉक्टर नहीं था, उसने बिना विशेषज्ञता के उसका इलाज किया, जिसके कारण उसके हाथ की त्वचा जल गई और छाले हो गए। इस मामले में सीएमएचओ कार्यालय और पुलिस जांच कर रही है। 

 

संबंधित वीडियो