Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है और शीतलहर कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है. तापमान गिरने से बच्चों पर ठंड का प्रभाव न पड़े, इसलिए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इंदौर में भी प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है. जानिए आपके जिले में स्कूल अब कितने बजे लगेंगे... इंदौर जिले में अगले दो दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसी को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला शिक्षण विभाग के साथ बैठक की और स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. अब इंदौर में सभी स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश मंगलवार से लागू होगा.